नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में योगा दिवस के दिन 21 जून को इस बार कोविड 19 से बचाव के लिए टीकाकरण के महाभियान का आयोजन किया गया है, जिसमें कोविड 19 वैक्सीनेशन को लेकर गांव से लेकर शहर तक के लोगों को 18 वर्ष के ऊपर के आयु वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 21 जून को वृहद स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इसी परिप्रेक्ष्य में उमरिया जिले में भी सोमवार 21 जून को टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
वैक्सीनेशन के लिए अपील :
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना की लहर जब आती है, तब लाकडाउन की स्थिति का सामना करना पडता है एवं गरीब, असहाय लोगों के व्यवसाय ठप्प हो जाते है। वहीं अब कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए जिले के 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग 21 जून को आयोजित होने वाले टीकाकरण के महाअभियान में सम्मिलित होकर टीकाकरण कराए औरअपने परिवार, समाज को सुरक्षित बनाये।
अभियान में बूथ लेबल अधिकारी होंगे तैनात :
कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने 21 जून को आयोजित होने वाले टीकाकरण के महाअभियान को सफल बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर में समस्त बूथ लेबल अधिकारियो की ड्युटी लगाई है। बताया गया कि निर्देशानुसार 21 जून को टीकाकरण महा अभियान को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करना है, साथ ही अपने अपने क्षेत्र व वार्ड के मतदाता सूची के आधार पर 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों को अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केंन्द्रो में कोविड 19 टीके का प्रथम डोज व जिन नागरिकों को द्वितीय डोज लगना हैं उन्हें द्वितीय डोज लेने हेतु प्रेरित करेंगे।