सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
चुरहट। चुरहट थानांतर्गत ग्राम गन्नौड़ में देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से 29 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक उमेश रावत, पिता रामलखन रावत, उम्र लगभग 29 वर्ष, निवासी गन्नौड़ देर शाम अपने घर पर था। अचानक तेज आंधी चलने के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, बारिश थमने के साथ ही मृतक उमेश रावत अपने घर से निकलकर समीप के नहर किनारे टहलने चला गया। जहां पर अचानक से तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली थोड़ी दूर पर गिरी, जिसके झटके से नहर किनारे टहलने गए मृतक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
परिजनों ने उसे नहर किनारे गिरा देखा तो उठा कर घर ले आए और चारपाई पर लिटाकर पंखा झलना शुरू किया व पुलिस चौकी मोहनिया को सूचित किया गया। मोहनिया चौकी प्रभारी प्रमोद तिवारी ने घटना को संज्ञान में लेकर शव को कब्जे में लिया व पंचनामा तैयार करते हुए मर्ग कायम कर शव को शव परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट भेज दिया।
पुलिस ने शव का शव परीक्षण करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मोहनिया चौकी प्रभारी प्रमोद तिवारी ने जानकारी देकर बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मेरे द्वारा पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर जाकर घटना की जांच की गई है व मर्ग कायम कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। आगे की कार्रवाई जारी है।