सीधी। सीधी शहर के समीपी ग्राम पड़ैनिया स्थित एक प्रायवेट छात्रावास के बिल्डिंग में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी होने के बाद वहां लोगों की काफी भीड़ लग गई। पुलिस द्वारा फिलहाल शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है फिर भी मामले की विवेचना करने की बात कही जा रही है।चौकीदा
जानकारी के अनुसार रामदरश यादव पिता देवनारायण 23 वर्ष निवासी पड़ैनिया जो कि पड़ैनिया में एक प्रायवेट हास्टल में अमित द्विवेदी के यहां बतौर चौकीदार कार्य करता था। उन्ही के घर के अंदर बेड़रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पंखे में फंदे से झूलकर आत्महत्या करने की वजह क्या थी अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मामले में पुलिस अपनी विवेचना में जुटी हुई है।