सीधी
सीधी शहर से लगी हुुई शहडोल रोड़ ओवर ब्रिज के पास आज सबह खून से लथपथ लाश मिली है जमोडी थाना से महज 400 मीटर दूर उक्त घटना कारित की गई है ,पुलिस टीम पहुंची तथा लाश को अपने कब्जे में ले कर विवेचना में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवनीश सिंह बघेल उर्फ नीरज पिता कैलाश सिंह बघेल उम्र 31 वर्ष वार्ड नंबर 24 पुरानी सीधी जो कल शाम 12 मार्च 2021 से ही गुम थे, जिनकी लाश सीधी शहडोल रोड के मध्य बाईपास से कुछ दूरी पर मिली है।
घटना उपरांत क्षेत्र में दहसत का माहौल व्याप्त है ,पुलिस विभाग की टीम पतासाजी में जुट गई है।