नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमाडोंगरी में एक युवक के ग्यारह हजार वोल्ट के लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया कि मृतक कमलेश सिंह पिता गोपाली सिंह उम्र 45 वर्ष सुबह तक़रीबन 6:30 बजे अपने घर से खेत की ओर खेती कार्य से जा रहा था, तभी वह दूसरे के किसान के खेत तक पहुंचा उसी वक्त वहां खेत के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन 11 हजार वोल्ट के बिजली तार खेत मे लगे दलहन (अरहर) की फसल में टूटकर गिरी थी, तभी वहां मृतक कमलेश घने कोहरा होने की वजह से देख नहीं पाया और उस करंट दौड़ रहे लाइन की चपेट में आ गया, और उसकी मौत हो गई।