नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के अमरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत युवा के हत्या का मामला प्रकाश में आया है। 35 वर्षीय मृतक युवक की शिनाख़्त रामलखन पिता श्याम सुंदर जयसवाल निवासी बगैहा (दोहा पंचायत) हुई है। सूत्रों ने बताया कि मृतक मंगलवार सुबह घर से अपने बहन के ससुराल गांव करेला जाने के लिए निकला था। वहीं रास्ते में ही युवक के हत्या की आशंका जताई गई। देर शाम अमरपुर पुलिस को उक्त मामले की जानकारी लगी, जिसके बाद पुलिस मृतक युवक के शव स्थल पर पहुंची। और तफ़्तीश में जुटी पुलिस साक्ष्यों को एकत्रित कर आरोपी की तलाश कर रही है। ग्रामीणों का कहना है, कि मृतक रामलखन शांत स्वभाव का था, दूसरे किसी अन्य व्यक्तियों से विवाद नही होना भी बताया गया। लिहाजा ऐसी परिस्थिति में मौत की वजह को लेकर पुलिस तफ़्तीश में जुटी हुई है। मृतक युवक के गले में रस्सी के निशान बताए जा रहे हैं। मृतक को सलखइयाँ के जंगल मे हत्या कर मौत के बाद फेंक दिया गया था। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। हत्या की आशंका के आधार पर अमरपुर पुलिस तफ़्तीश में जुटी हुई है।