नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले की कोतवाली पुलिस ने गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार किया। बताया गया कि कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर लोढा के पास खडे युवक से पूछताछ कर तलाशी लेने पर 4 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित युवक और उसकी मोटरसायकिल जब्त किया गया। उक्त मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा आज हिरासत में लिए गए युवक युवक से पूछताछ पर पता चला कि युवक सलैया निवासी शेख नसीर है, जिसके पास से पैंतालिस हजार रुपये का गांजा और तक़रीबन 75 हजार रुपये की एक मोटरसाइकिल कुल 1 लाख 20 हजार रुपये का मशरुका जब्त किया गया। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए युवक के विरुद्ध 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।