नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिला मुख्यालय अंतर्गत एक युवती के साथ हिंसक घटना हुई, जिसमें कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में सामान्य धाराओं के तहत महज मारपीट की घटना दर्ज की। पीड़िता का आरोप है, कि उसके साथ अपहरण और बड़ी वारदात हुई लेकिन पुलिस ने उसे सामान्य केस बनाकर मामले में लीपापोती की। दरअसल उपचार के लिए जिला अस्पताल में तीन दिनों से भर्ती 20 वर्षीय पीडित युवती के साथ बुधवार की दरमियानी रात एक बड़ी वारदात का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के बताए अनुसार वह अपने पड़ोसी महिलाओं के साथ घर के बाहर 14 दिसंबर मंगलवार की रात तक़रीबन 10:30 बजे आग ताप रही थी, जहां अन्य पड़ोसियों के घर चले जाने के बाद आरोपी ने पीड़िता के सिर पर हमला कर पीड़िता का अपहरण कर बगल में स्थित अपने मकान ले गया। संदिग्ध अवस्था में गुम हुई बेटी को लेकर घर पर अकेली मां परेशान होती रही।पीड़िता की मां ने बताया कि पीड़ित युवती बुधवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे खून से लथपथ लगभग निर्वस्त्र अवस्था मे वापस घर पहुंची, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद देर रात तकरीबन 4 बजे मौके पर पुलिस पहुंची और पीड़ित की शिकायत दर्ज की। मामले में पीड़ित युवती का कहना है, कि आरोपी युवक अपहरण कर घर ले गया, जहां पीड़िता के साथ जमकर मारपीट कर ज्यादती की गई है, जिसके बाद किसी तरह उसके चंगुल से भाग कर देर रात घर पहुंची, जिससे उसकी जान बची है। मामले में पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दीपक यादव भैया जी पिता दुलारे यादव निवासी कैम्प उमरिया के विरुद्ध अपराध 609/21 धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। हालांकि इस मामले में सच्चाई क्या है, पुलिस जांच के बाद ही साफ हो सकेगा। लिहाजा पीड़िता का आरोप है, की पुलिस को शिकायत के बाद कोई सुनवाई नहीं की जा रही, बल्कि पीड़िता को ही धमकाया जा रहा है की आपका पूरा केस पलट जाएगा। पीड़ित युवती की मां ने पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।