प्रखंड कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पोखर में छठ घाट निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता हो रही है आश्चर्य की बात तो यह है कि प्रखंड कार्यालय जाने के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी दिन में 2 बार इस और से गुजरते हैं इसके बावजूद कार्य में हो रही अनियमितता प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है लोगों की माने तो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की जाती है वही उत्तरी उतरी पंचायत के द्वारा सरकार के 15 वां वित्त योजना के तहत लाखो की लागत से छठ घाट का निर्माण करवाया जा रहा है। योजना वितीय वर्ष 2022 -23 का बताया जा रहा है। वही इस कार्य का अभिकर्ता पंचायत सचिव है। निर्माण कार्य मे प्रकलन को अनदेखी कर एजेंसी के द्वारा कार्य को धड़ले से किया जा रहा है। जिसमें तीन नंबर ईंट व घटिया बालू के साथ-सथ 8mm छड़ को 2 फीट 3 फीट की दूरी पर लगाया जा रहा है जिसमे व्यापक अनियमितता है।
नही लगा है स्थल पर प्रकलन बोर्ड
सरकारी कार्य योजनाओ को संचालित करने से पहले नियमानुसार स्थल पर प्रकलन बोर्ड लगाने का नियम होने के बावजूद योजना से सम्बंधित कोई प्रकलन बोर्ड तक नही लगा है। एक्ट्यूमेन्ट के मुताबिक एक छड़ से दूसरे छड़ की दूरी लगभग 6 इंच होना चाहिए थी। लेकिन कार्य एजेंसी द्वारा इन सभी बातों को दरकिनार कर अपने मन मुताबिक कार्य को अंजाम दिया गया है।
बीडीओ इस सम्बंध में जब बीडीओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि योजनाओ में अनियमितता बर्दाश्त नही करेंगे। उक्त योजना का जांच किया जाएगा। अनियमितता मिलने पर कार्यवाई भी होगी।