सिमरी बख्नतियारपुर। नेफ्रंसं।। नगर परिषद्, सिमरी बख्तियारपुर की ओर से मंगलवार को स्टेशन और बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान के सामने राहगिरों के लिए ठंडे पानी के प्याऊ का उद्घाटन किया गया। नगर परिषद् के अध्यक्ष पति हसन आलम ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। उन्होंने कहा कि गर्मी में प्याऊ लगाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। सिमरी बख्तियारपुर के लोग इस काम में सदा आगे रहे है। यहां के लोगों ने जगह-जगह प्याऊ व्यवस्था की एक मिसाल कायम की है। आज भी कई वर्षों प्याऊ संचालित होना इसका उदाहरण कहा जा सकता है। नगर परिषद् की ओर से गर्मी में यहां से गुजरने वाले राहगिरों के लिए प्याऊ लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था किए जाना सराहनीय प्रयास है। वहीं मौके पर मौजूद वार्ड सदस्य विकास कुमार विक्की ने राहगीरों को पानी पिलाकर प्याऊ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में जल सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं। क्योंकि प्यास के कारण न जाने कितने लोग जान तक गंवा बैठते हैं और बीमार पड़ जाते हैं। गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए स्थान का चयन कर अलग अलग जगहों पर प्याऊ लगाई जाएगी। मौके पर मौजूद निरंजन कुमार ने कहा कि यह सेवा इसी प्रकार अनवरत रूप से संचालित रहे इसके लिए एक नागरिक के रूप में हम सभी को अपने दायित्व के प्रति सजग रहना होगा। जल सेवा द्वारा छोटा सा प्रयास है कि शहर की सड़कों पर भीषण गर्मी में जुजरने वाले राहगीरों को शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मनीष जायसवाल, अंगद यादव, राकेश, विनय कुमार, सोनू केशरी, ब्रजेश, बेचन राम सहित अन्य वार्ड सदस्य उपस्थित थे।