नई दिल्ली. अंतरिक्ष की दुनिया आश्चर्य से भरी हुई है. खुद हमारी पृथ्वी पूरे ब्रह्मांड का एक बेहद ही छोटा हिस्सा. ऐसे ना जाने कितने ही ग्रह यूनिवर्स में समाए हुए हैं. यही वजह है कि वैज्ञानिकों के लिए यह हमेशा कौतुहल का विषय रहा और वे रात-दिन कुछ-न-कुछ नई खोज में लगे रहते हैं. अब उन्हें पृथ्वी का एक और छोटा चांद मिला है. एक दुर्लभ खगोलीय घटना के अंतर्गत पृथ्वी को एक अस्थायी मिनी-मून मिलने वाला है, जिससे पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण की ताकत को और बेहतर से समझा जा सकेगा. दुर्लभ मिनी-मून एस्टेरॉयड 2024 PT5 के रूप में होगा.
7 अगस्त, 2024 को खोजे गए इस एस्टेरॉयड का आकार लगभग 10 मीटर (33 फीट) है और 29 सितंबर से 25 नवंबर, 2024 तक यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में कैद हो जाएगा. इस दो महीने के दौरान एस्टेरॉयड पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाएगा, लेकिन पूरी परिक्रमा नहीं करेगा. 25 नवंबर 2024 के बाद, 2024 PT5 पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के असर से आजाद हो जाएगा और सूर्य की परिक्रमा करने के लिए वापस आ जाएगा. अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी की तरफ से प्रकाशित एक पेपर में रिसर्च करने वालों ने इस बारे में पूरी जानकारी साझा की है.
रिसर्च पेपर में लिखा है, “पृथ्वी के निकट स्थित ऑब्जेक्ट (NEO) जो घोड़े की नाल के आकार के पथ की तरह यात्रा करते हैं, और हमारे ग्रह के नज़दीकी रेंज और कम सापेक्ष वेग से आते हैं, वे मिनी-मून इवेंट से गुज़र सकते हैं, जिसमें उनकी भू-केंद्रित ऊर्जा घंटों, दिनों या महीनों के लिए निगेटिव हो जाती है, लेकिन यह सब एक तय समय में पृथ्वी के चारों ओर एक चक्कर पूरा किए बिना होता है.” क्षुद्रग्रह 2024 PT5 पृथ्वी के निकट स्थित ऑब्जेक्ट के कलेक्स का हिस्सा है, जिसकी कक्षाएं पृथ्वी के समान हैं.
धरती की तुलना में इसकी रफ्तार कम है और यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण को अस्थायी रूप से इसके रास्ते को बदलने की इजाजत देगा, जिससे यह एक मिनी-मून बन जाएगा. हालांकि पृथ्वी पर पहले भी मिनी-मून रहे हैं, लेकिन 2024 PT5 को नंगी आंखों या अधिकांश शौकिया दूरबीनों से देखना मुमकिन नहीं होगा. 22 मैग्निट्यूड के साथ, यह केवल एडवांस ऑब्जरवेटरी को ही दिखाई देगा. अपने छोटे आकार और कम समय के बावजूद, क्षुद्रग्रह 2024 PT5 पृथ्वी के निकट स्थित ऑब्जेक्ट की स्पीड में काफी अहमियत रखता है.