नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय वनडे विश्व कप 2023 में जलवा बिखेर रहे हैं. उन्होंने इस विश्व कप में 6 पारियों में अभी तक 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 350 से ज्यादा रन बनाए हैं. 5 नवंबर 2023 को विराट 35 साल के हो जाएंगे. विराट अपने 35वें बर्थडे वाले दिन आईसीसी विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान में मैच खेलने उतरेंगे. कोहली ने 15 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में वैसे तो ढेरों कीर्तिमान स्थापित किए हैं, लेकिन आइए जानते हैं उनके 10 महारिकॉर्ड के बारे में जिनको निकट भविष्य में किसी एक बैटर के लिए तोड़ना लगभग नामुमकिन है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ 18 अगस्त 2008 को दांबुला में वनडे के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. समय के साथ साथ विराट मॉडर्न क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर बनकर उभरे. टीम इंडिया का यह मैच विनर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वनडे में ऑलटाइम रिकॉर्ड 49 सेंचुरी के रिकॉर्ड तो तोड़ने से सिर्फ 2 शतक दूर है.
विराट कोहली के नाम एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान 2 बाद 5 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. उन्होंने यह मुकाम 2017 और 2018 में हासिल किया था. कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले इकलौते भारतीय कप्तान हैं. कोहली के नाम बतौर टेस्ट कप्तान 7 डबल सेंचुरी है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. विराट के इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी मौजूदा कप्तान के लिए मुश्किल है. 2016-17 घरेलू सीजन में कोहली ने 12 टेस्ट मैचों में 4 शतकों की मदद से 1252 रन बनाए, जो किसी भी कप्तान का रिकॉर्ड है.
विराट कोहली भारत के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर (2018) में विदेशों में 4 टेस्ट मैच जीते जिनमें जनवरी में जोहानिसबर्ग में 63 रन, अगस्त में नॉटिंघम में 203 रन, एडिलेड में 31 रन और मेलबर्न में 137 रन की जीत शामिल है. कोहली ने एडिलेड और मेलबर्न में दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट जीते थे.
विराट के नाम एक कैलैंडर ईयर में सर्वाधिक सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2017 और 2018 में एक समान 11-11 शतक जड़े थे. इस लिस्ट में 9 शतक के साथ रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं. बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा शतक विराट के नाम है. विराट ने 68 टेस्ट में 20 शतक जड़े हैं. 11 सेंचुरी के साथ दिग्गज सुनील गावस्कर दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली की अगुआई में भारत ने 95 में 65 वनडे जीते हैं जबकि 27 गंवाए हैं. एक टाई रहा जबकि एक बेनतीजा रहा. कोहली का विनिंग पर्सेंटेज 68.42 रहा. वह भारत के इकलौते कप्तान हैं जिनकी सक्सेस पर्सेंटेज 68 प्लस (कम से कम 30 वनडे) रही.
कोहली ने 5000 वनडे रन 114 पारियों में बनाए जो विवियन रिचडर्स के साथ ज्वाइंट वर्ल्ड रिकॉर्ड है. विराट ने 9 हजार का आंकड़ा 194 पारियों में छुआ था वहीं 10 हजार रन 205 पारियों में पूरे किए. 11 हजार वनडे रन विराट ने 222 पारियों में बनाए जबकि वनडे में 12 हजार रन 242 पारियों में जुटाए. ये सभी विश्व कीर्तिमान हैं.
विराट कोहली ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 558 रन बनाए थे. यह किसी बाइलेटरल वनडे सीरीज में किसी बैटर की ओर से जुटाया गया सर्वाधिक रन है. वह दुनिया के इकलौते बैटर हैं जिन्होंने दो टीमों के खिलाफ 9 या इससे अधिक शतक लगाए हैं. विराट श्रीलंका के खिलाफ 10 जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक जड़ चुके हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 2 बार 3 शतक जड़े हैं. कोहली ने सबसे पहले यह काम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2017-18 में उसके घर में घुसकर किया था वहीं 2018-19 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत में किया था टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 4 हजार रनों का आंकड़ा छुआ है. विराट के नाम 115 टी20 मैचों में 53.73 की औसत से 4008 रन दर्ज हैं जिसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है.