नई दिल्ली। स्मार्टफोन और इंटरनेट की इस दुनिया में कम से कम पैसों में ज्यादा से ज्यादा डेटा कौन नहीं पाना चाहता है, लेकिन ऐसा आमतौर पर होता नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 100 या 200 नहीं बल्कि पूरे 1000GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। यह प्रीपेड प्लान भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का है।
बीएसएनएल अपने यूजर्स को हमेशा कम से कम पैसों में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए जानी जाती हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही 2 प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आपको मामूली कीमत में ढेरों खास फीचर्स मिलेंगे।
BSNL के इन दोनों प्लान की कीमत 400 रुपये से भी कम है, लेकिन बेनिफिट्स हजारों रुपये के मिल रहे हैं। इस लिस्ट में पहले प्लान की कीमत 329 रुपये और 399 रुपये है। आइए, हम आपको इन दोनों प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।
329 रुपये का प्रीपेड ब्रॉडबैंड प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 329 रुपये है। यह एक एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 20Mbps की स्पीड से 1000GB Data मिलता है। इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इतना डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 2Mbps की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा मिलती है।
399 रुपये का प्रीपेड ब्रॉडबैंड प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 399 रुपये है। यह एक और सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 30Mbps की स्पीड से 1000GB Data मिलता है। इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इतना डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 2Mbps की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा मिलती है।
इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को 1000GB इंटरनेट डेटा मिलता है। लिहाजा, जिन यूजर्स को इंटरनेट डेटा की ज्यादा जरूरत है, वो इन दोनों में से किसी भी प्लान को चुन सकते हैं और अगले एक महीने तक इतने डेटा का यूज कर सकते हैं।