सावन का महीना हिंदू पंचाग के अनुसार बहुत ही पवित्र माना गया है. इस माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है . भाई बहन के प्रेम का प्रतीक इस त्योहार के दिन बहनें भाइयों को कलाई पर राखी बांधती हैं. इस बार पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त और 12 अगस्त दो दिन पड़ रही है. इसलिए राखी की तारीख को लेकर भी लोगों को कंफ्यूजन है कि राखी का त्योहार किस दिन मनाया जाएगा.
बता दें कि सावन की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 11 अगस्त सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होगा और 12 अगस्त शुक्रवार सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में लोगों को यह संशय बना हुआ है कि राखी किस दिन मनाई जाएगी. हिंदू पंचाग के अनुसार 11 अगस्त को पूरा दिन पूर्णिमा तिथि होने के कारण रक्षाबंधन पर्व 11 अगस्त, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा.
राखी बांधने का शुभ समय
हिंदू पंचाग के अनुसार 11 अगस्त, गुरुवार के दिन पूरा दिन पूर्णिमा तिथि होने के कारण इसी दिन बहनें भाइयों को राखी बांधेगी. इस दिन राखी बांधने के लिओ 12 बजे के बाद का समय शुभ बताया जा रहा है. इस दिन 5 बजकर 17 मिनट से 6 बजकर 18 मिनट तक का समय शुभ है. इस दिन भाई को राखी बांधते समय बहनें उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं, भाई भी बहनों को उपहार देते हैं और उनकी रक्षा का वचन देते हैं.
रक्षाबंधन के शुभ योग
अभिजीत मुहूर्त: शाम 12 बजकर 08 मिनट से 12 बजकर 59 मिनट तक
अमृत काल: शाम 06 बजकर 55 मिनट से 08 बजकर 20 मिनट तक
रवि योग: सुबह 06 बजकर 07 मिनट से 06 बजकर 53 मिनट तक