ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम कार्यालय के रिकॉर्ड विभाग में रखे अहम 110 दस्तावेज के बस्ते चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराज बाड़ा स्थित नगर निगम कार्यालय की है। रिकॉर्ड विभाग में पदस्थ रिकॉर्ड कीपर महिला ने चोरी का संदेह चपरासी पर जताया है। जिसकी शिकायत थाने में की गई है। वहीं पुलिस ने रिकॉर्ड कीपर महिला अधिकारी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है।
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजबाड़ा स्थित नगर निगम के कार्यलय से संपत्तिकर रिकॉर्ड के 110 बस्ते चोरी हो गए है। पांच साल बाद चोरी होने का खुलासा हुआ है। अभी तक निगम अधिकारी अपने स्तर पर रिकॉर्ड को खंगाल रहे थे। रिकॉर्ड विभाग की कीपर मधु चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया कि नगर निगम के महाराजबाड़ा पर पुराने मुख्यालय के अंदर वाले हॉल में संपत्तिकर का रिकॉर्ड, रसीदें और दस्तावेज रखे हुए थे। इनके 110 बस्ते गायब हैं। रिकॉर्ड कब और कहां चला गया दफ्तर में किसी को कुछ नहीं पता। चपरासी तुलसीराम कुशवाह के पास रिकॉर्ड रूम को संभालने की जिम्मेदारी थी। उन्हें पता रहा होगा लेकिन तुलसीराम ने किसी को कुछ नहीं बताया।
पुलिस ने बताया सीताराम कुशवाह सुबह 10 बजे रिकॉर्ड रूम खोलते और शाम को 5 बजे बंद करते हैं। दफ्तर बंद होने पर रिकॉर्ड रूम पर ताला लगाकर जाने का काम सीताराम का है। इसलिए सीताराम पर शक जाहिर किया है। फिलहाल पुलिस ने रिकॉर्ड कीपर की शिकायत पर संदेही चपरासी सीताराम के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।