मनोज रौतेला की रिपोर्ट l
जबलपुर : पदस्थ आईपीएस सीएसपी रोहित केशवानी कोरोना की पॉजिटिव आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. रोहित केशरवानी 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आईपीएस अधिकारी रोहित केशरवानी के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कई पुलिस कर्मी अपना टेस्ट करवाने केलिए लाइन में खड़े दिखाई दिए. आज दोपहर तक मिली 77 रिपोर्ट्स में से 17 को अभी भी प्रोसेस में ही रखा गया है, जबकि बाकी रिपोर्ट्स परीक्षण में नेगेटिव पाई गई. संक्रमित हुए तीन केस को मिलाकर जबलपुर में कोरोनावायरस की संख्या 31 से बढ़कर 34 हो गई है. जबकि 7 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है जिसका सैंपल उसके मरने के बाद लिया गया था.
स्थानीय लैब से आज शनिवार की दोपहर मिली 135 सैंपल की रिपोर्ट में से 13 को संक्रमित पाया गया है. शुक्रवार को लैब से 77 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिसमे से यह बात निकलकर आई कि यहाँ कोरोना के तीन नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनकी रिपोर्ट मिल चुकी है. इसमें एक मरीज संजय तिवारी है जो भोपाल से जबलपुर आ रहा था उसे जबलपुर नाके पर पकड़ लिया गया है. उसे नाके से सीधे अस्पताल ले जाया गया था. जहां पता चला है कि वह कोरोना पॉजिटिव है. इसके साथ ही रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आईपीएस अधिकारी रोहित केशवानी भी कोरोना पॉजिटिव है. केशवानी किसी को लेने नरसिंहपुर गए थे. तीसरा पॉजिटिव उत्तमचंद जैन है जो दरहाई का ही रहने वाला है. यह राठौर परिवार के घर के समीप रहने वाला है.
एहतियात के तौर पर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. चांदनी चौक सहित पूरे हनुमानगंज क्षेत्र को कंटेमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. अभी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.
रिपोर्ट न्यूज़ एजेंसी से इनपुट के आधार पर