भोपाल l मध्य प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें पत्नी के कॉकरोच के डर के कारण पति ने तलाक मांगा है। पति का कहना है कि शादी के बाद तीन साल में वह 18 मकान बदल चुका है, लेकिन पत्नी का न तो डर कम हो रहा, न ही वह इसका इलाज कराने को राजी है।
दंपती की शादी साल 2017 में हुई थी। पति का कहना है पत्नी के इस डर के बारे में उसे 2018 में पहली बार पता चला जब किचन में काम कर रही पत्नी अचानक चीखती हुई भागी। उसने बताया कि किचन में कॉकरोच है। थोड़ी देर बाद कॉकरोच वहां से चला गया, लेकिन लाख समझाने के बाद भी पत्नी दोबारा उस किचन में नहीं गई। हार कर उन्हें अपना मकान बदलना पड़ा।
पति ने बताया कि कॉकरोच को देखते ही पत्नी इतनी जोर से चिल्लाती है कि परिवार के अन्य लोग भी डर जाते हैं। कॉकरोच देखते ही वह घर बदलने पर अड़ जाती है। इसके चलते वह अब तक 18 बार घर बदल चुका है। अब परिवार के लोग और यार-दोस्त भी इसके कारण उसका मजाक बनाने लगे हैं।
पति ने यह भी बताया कि वह पत्नी को कई डॉक्टरों से दिखा चुका है। उसने दिल्ली के एम्स के मनोवैज्ञानिक से भी उसका इलाज कराया, लेकिन पत्नी दवाइयां लेने को भी राजी नहीं है। उसने पत्नी की काउंसलिंग भी कराई, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। हार कर उसने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है।
दूसरी ओर, पत्नी का कहना है कि पति उसकी समस्या को नहीं समझ रहा। उसे कॉकरोच से डर लगता है लेकिन पति उसे पागल साबित करने पर लगा है।