नई दिल्ली : अगले साल देश एक बार फिर केंद्र की नई सरकार चुनेगा. लगातार दो बार से सफलता का स्वाद चख रही मोदी सरकार एक बार फिर सत्ता में वापसी करना चाहती है. और लग रहा है कि सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. तभी तो गांव-गांव तक लोगों के बीच पहुंच बनाने के लिए वित्त मंत्रालय ने 3 महीने का एक खास प्रचार अभियान तैयार किया है.
दरअसल मोदी सरकार आने वाले 3 महीनों में ग्राम पंचायत के स्तर पर लोगों के बीच प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के बारे में जागरुकता फैलाएगी.
मिलता है 2-2 लाख रुपये का बीमा
मोदी सरकार की इन दो योजनाओं से लोगों को बेहद कम प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा और 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 साल का कोई भी व्यक्ति 2 लाख रुपये का जीवन बीमा ले सकता है. इसका सालाना प्रीमियम 436 रुपये से शुरू होता है. जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 से 70 साल तक के व्यक्ति 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता है. इसका सालाना प्रीमियम महज 20 रुपये है.
इन दोनों ही बीमा पॉलिसी को पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक से लिया जा सकता है. वहीं लोग चाहें तो इसके प्रीमियम के लिए ऑटो-डेबिट की अनुमति दे सकते हैं, इससे उनका प्रीमियम खुद ब खुद उनके खाते से कट जाएगा और उनका बीमा चलता रहेगा.
30 जून तक चलेगा अभियान
वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाला वित्तीय सेवा विभाग 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक ये जागरुकता अभियान चलाएगा. देश के सभी जिलों में ग्राम पंचायत के स्तर पर इन बीमा योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी. सरकार की कोशिश है कि सभी पात्र लोगों को इस बीमा योजना के दायरे में लाया जाए. प्रचार अभियान को सफल बनाने के लिए सभी राज्य और केंद्र शासित सरकारों, पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के एमडी, सरकारी बैंकों को मदद करने के निर्देश दे दिए गए हैं.