अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. इस घटना को ग्रहों का गोचर कहते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु एवं केतु ये 9 ग्रह हैं. ये सभी ग्रह अपनी गति के अनुसार समय-समय पर 12 राशियों में गोचर हैं. जिसका देश दुनिया समेत जातकों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसी स्थिति में साल 2025 का पहला दिन किस राशि के जातकों के लिए शुभ होगा आइए जानते हैं अयोध्या के ज्योतिषी कल्कि राम से.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 2025 की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है. ज्योतिष गणना के अनुसार साल के पहले दिन मालव्य राजयोग और केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण हो रहा है. साथ ही 2025 के मार्च में शनि भी अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इन सब का प्रभाव सकारात्मक प्रभाव 4 राशियों पर पड़ने वाला है
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए साल 2025 बेहद खास रहने वाला है. 2025 में मेष राशि के जातकों के लिए बिजनेस में लाभ के योग बनेंगे. अचानक से धन लाभ का योग बन सकता है. नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है. साथ ही अविवाहित हैं जातकों की शादी का योग बनेगा.
तुला राशि : तुला राशि के जातक के लिए यह समय बेहद अद्भुत रहेगा. अद्भुत संयोग के निर्माण से तुला राशि के जातकों के व्यापार में वृद्धि होगी, रुका हुआ धन वापस मिलेगा धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
मकर राशि: मकर राशि के जातक के लिए साल के पहले दिन बन रहे अद्भुत संयोग से धन की वृद्धि होगी, व्यापार में लाभ होगा. कोर्ट-कचहरी के मामले में सफलता प्राप्त होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा .
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातक के लिए यह समय अच्छा रहेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी . बुध ग्रह की विशेष कृपा से सरकारी नौकर मिल सकती है. इसके अलावा घर में कोई नया मेहमान आ सकता है.