नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. प्रदेश के कौशांबी जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में घोटाला सामने आने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ये लगाया गया है कि जिले में पिछले महीने 20 लड़कियों की शादी बिना दूल्हे के करवा दी गई. साथ ही सभी को शादी का सर्टिफिकेट भी दे दिया गया. समाज कल्याण मंत्री से आईजीआरएस के माध्यम से एक शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत की है.
शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि 10-10 हजार रुपये की रिश्वत लेकर बिना वर के ही लड़कियों की शादी करा दी गई और उन्हें सर्टिफिकेट भी दे दिया गया. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सिराथू ब्लॉक के बाबू सिंह डिग्री कॉलेज में पिछले महीने 23 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में 200 जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया गया, लेकिन इस दौरान 20 कन्याओं के दूल्हे शादी में शामिल नहीं हुए.
अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्स कार्रवाई
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी ने जिन कन्याओं के दूल्हे नहीं आए थे, उनसे 10-10 हजार रुपये लेकर कागजों में शादी दिखा दिया. कौशांबी के DM मधुसूदन हुल्गी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही आरोप सिद्ध होने पर फर्जीवाड़े के खेल में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही है. क्षेत्र भर में ये मामाला चर्चा का विषय बना हुआ है.
कई नेता और अधिकारी हुए थे शामिल
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कई नेता शामिल हुए थे. इस दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा, सिराथू ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य समेत जिले समेत कई लोग शामिल हुए थे. शिकायतकर्ता ने बताया कि सहायक विकास अधिकारियों की तरफ से ही दलालों के जरिए गरीब कन्याओं की शादी की फाइल तैयार कराई जाती है और उनसे 3 से 5 हजार रुपये की धन उगाही की जाती है.