नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का यह सीजन कई मायनों में खास रहा। आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। 10 साल बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की। कोलकाता ने इससे पहले साल 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम की थी।
बने कई बड़े रिकॉर्ड
इस मुकाबला के साथ ही आईपीएल 2024 का भी अंत हो गया। इस साल आईपीएल में कुछ बड़े रिकॉर्ड बने जिन्हें तोड़ना आगे आसान नहीं होगा। एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड या फिर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड। इसके अलावा सबसे बड़े स्कोर को चेज करने का रिकॉर्ड भी इस सीजन ही बना है। वहीं सबसे अधिक बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर भी इस सीजन बनते हुए देखा गया। एक नजर डालते हैं आईपीएल के कुछ बड़े रिकॉर्ड्स पर….
हैदराबाद ने रचा इतिहास
आईपीएल 2024 के 33वें मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रचते हुए 287 रन बना दिए। यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। हैदराबाद ने इसी साल मुंबई के खिलाफ 277 रनों का स्कोर बनाया और यह आईपीएल का दूसरा सबसे हाईएस्ट स्कोर है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम के मैदान पर 272 रन बनाए जो कि इस टूर्नामेंट का तीसरा सबसे हाईएस्ट स्कोर रहा।
पंजाब ने चेज किया सबसे बड़ा स्कोर
आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ी चेज भी इस सीजन ही देखने को मिला। आईपीएल 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स ने इतिहास रचते हुए टी-20 क्रिकेट और लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की टीम ने 262 रन चेज कर इतिहास रचने का काम किया।
एक मैच में बने 549 रन
बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान कुल 549 रन बनाए गए जो आईपीएल में किसी एक मैच की दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन है। इस मैच में हैदराबाद ने 20 और 9 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे तो वहीं आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए।
गौतम गंभीर ने बदल दी इस खिलाड़ी की किस्मत, IPL में रचा इतिहास, टीम को चैंपियन बनाने में रहा सबसे बड़ा हाथगौतम गंभीर ने बदल दी इस खिलाड़ी की किस्मत, IPL में रचा इतिहास, टीम को चैंपियन बनाने में रहा सबसे बड़ा हाथ
कुल 14 शतक लगाए गए
आईपीएल 2024 में 14 शतक लगाए गए जो कि पिछले किसी भी सीजन से ज्यादा है। इससे पहले साल 2023 में 12 शतक लगाए गए थे। इसके अलावा इस सीजन आईपीएल में पांच या उससे अधिक बार ढाई सौ से अधिक का स्कोर बनाया गया। इस सीजन से पहले 16 सीजन में से दो मौके ऐसे आए थे जब ढाई सौ या उससे ऊपर के स्कोर बने थे।