नई दिल्ली: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। इस बार मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाला है। जिसको लेकर ऑक्शन में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों की बेस प्राइस भी सामने निकलकर आ चुकी है। वहीं अब तीन बड़े खिलाड़ियों की बेस प्राइस ही उनके ऑक्शन में अनसोल्ड रहने की वजह बन सकती है। इन खिलाड़ियों का बेस प्राइस ज्यादा और मौजूदा प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिसके चलते लगभग सभी फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों की अनदेखी कर सकती है। कौन से वे तीन खिलाड़ी हैं चलिए हम आपको बताते हैं।
उमेश यादव
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। पिछले सीजन उमेश को गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए देखा गया था। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके बाद उमेश यादव को इस बार गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया है और ये खिलाड़ी अब मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाला है। मेगा ऑक्शन के लिए उमेश का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या 2 करोड़ बेस प्राइस के साथ उमेश को कोई फ्रेंचाइजी खरीद पाएगी?
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होने के बाद स्टीव स्मिथ का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये होने वाला है। हालांकि इतनी ज्यादा बेस प्रेस होने के चलते ये धाकड़ खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकता है। इसके अलावा स्मिथ का मौजूदा फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है।
भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिलीज कर दिया गया था। जिसके बाद ये गेंदबाज मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाला है। इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है लेकिन ज्यादा बेस प्राइस होने के चलते भुवनेश्वर भी अनसोल्ड रह सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में भी भुवी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इसके अलावा आईपीएस 2024 में इस खिलाड़ी के लिए अच्छा नहीं रहा था।