हैदराबाद : क्रिकेट जगत में युवा भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे मैच में 208 रनों की पारी खेलते हुए अपना पहला दोहरा शतक जमाया. यह वनडे क्रिकेट में ओवरऑल 10वां दोहरा शतक है. पिछले ही साल दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर ईशान किशन ने भी दोहरा शतक जमाया था.
ईशान ने 210 रनों की पारी खेली थी. ईशान और शुभमन गिल इस समय भारतीय टीम का हिस्सा हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेल रहे हैं. इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. फैन्स को बता दें कि यह तीनों ही दिग्गज वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमा चुके हैं.
यानी अब वर्ल्ड में भारतीय टीम ही अकेली है, जिसमें तीन ऐसे प्लेयर हैं, जो वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमा चुके हैं. इनमें रोहित शर्मा ने तो तीन बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है, जो दुनिया में अब तक कोई नहीं कर सका है. यह तीनों प्लेयर अब इसी साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं.
बता दें कि क्रिकेट इतिहास में अब तक 8 खिलाड़ियों ने 10 दोहरे शतक लगाए हैं. उनमें रोहित शर्मा अकेले हैं, जिन्होंने तीन डबल सेंचुरी लगाई. इन दोहरे शतकों की शुरुआत भी भारतीय टीम की ओर से ही की गई थी. वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने 2010 में लगाया था. जबकि रोहित शर्मा के नाम सबसे बड़ा 264 रनों का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 349 रन बनाए. शुभमन गिल ने 208 रनों की पारी खेली. उनके दोहरे शतक के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज 50 रन तक भी नहीं पहुंच पाया. रोहित शर्मा ने 34 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों की पारी खेली.
न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल और हेनरी शिपले को दो-दो विकेट मिले. 350 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवरों में 337 रनों पर सिमट गई. माइकल ब्रेसवेल ने 140 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी न्यूजीलैंड को जीत नहीं दिला सके.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.