सिमरी बख्तियारपुर। अमित कुमार। कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अपने जद में ले लिया है। वहीं रमजान का पाक महीना भी आ चुका है। सरकार के लॉकडॉउन के फैसले ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है तो गरीब लोगों की कमर टूट गई है। वे दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो रहे हैं। ऐसे समय में कई सझम लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं। सिमरी बख्तियारपुर में अल मदद, हैपी हॉरिजन, अल खिदमदद जैसी संस्थाएं पहले से ही लोगों तक राहत सामग्री और किट का वितरण कर रही है। इसके अलावा सिमरी बख्तियारपुर कांग्रेस कमिटी ने भी अहसाय लोगों के मदद के लिए कमर कस चुकी है। इसी दिशा में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोल्डन अल सदफ कम्पनी दुबई के चेयरमैन कौसर अशरफ के सौजन्य से सहरसा जिला अंतर्गत अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में रमजान माह के पवित्र महीने के शुभ अवसर पर गरीब निसहाय परिवारों को तीन सौ राशन सामग्री किट का वितरण किया गया। अनुमंडल क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित एमएनडी हाई स्कूल के परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार, एसडीएम अशिवनी कुमार एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश संयोजक चांद मंजर इमाम ने अपने हाथों से राहत खाद्ययान साम्रगी पाकेट वितरण किया। दुबई से हमारे संवाददाता अमित कुमार से बात करते हुए कौसर अशरफ ने कहा कि ऐसे समय में मदद हर इंसान को करना चाहिए ताकि समाज में कोई भी व्यक्ति भूखा न रह सके। उक्त अवसर पर एसडीओ विरेन्द्र कुमार ने इनके कार्य की सराहना की। अंचल पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार और एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा कि लोगों को अपने घर पर रह कर इबादत करना चाहिए तथा लॉकडॉउन नियमों का शख्ती से पालन करना चाहिए। मौके पर अनवर आलम, शाहिद, बिरजू सहनी,राजा, रहीम, राजेश पासवान, रूपेश यादव आदि मौजूद थे ।