बागेश्वर : चुनाव ड्यूटी के लिए आने वाले जवान और कर्मचारी तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। कुछ दिन पहले कोटद्वार में चुनाव ड्यूटी के लिए आए बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब एक ऐसी ही खबर बागेश्वर से आई है। यहां आईटीबीपी के 35 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये जवान विधानसभा चुनाव ड्यूटी के लिए तीन दिन पहले ही बागेश्वर आए थे। जिले में गरुड़ क्षेत्र के वज्यूला में तैनात एक शिक्षिका भी पॉजिटिव है।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने आईटीबीपी जवानों के कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि संक्रमित मिले जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है। उनके भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है। तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने आए 111 पर्यटक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी दिल्ली, हरियाणा और यूपी से ऋषिकेश घूमने आए थे। इसके अलावा 110 स्थानीय लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
खबर इनपुट एजेंसी से