नई दिल्ली। कृषि यंत्रों और नई-नई तकनीकों की खेती-किसानी में एंट्री से किसानों को काफी मदद हो रही है. पहले के मुकाबले किसानों के लिए खेती थोड़ी आसान हुई है. बड़ी संख्या में किसान खेती की मशीनों का फायदा उठा सकें, इसके लिए उन्हें बकायदा सब्सिडी भी दी जा रही है. उत्तर प्रदेश में भी कृषि यंत्रों पर किसानों तो 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है.
30 नवंबर से शुरू रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खेती की मशीनों पर सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 30 नवंबर से हो रही है. किसान http://upagriculture.com/ पर जाकर इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरान किसानों को फीस के तौर पर टोकन मनी भी जमा करनी पड़ेगी. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भी 407 यंत्रों को बांटने का लक्ष्य दिया गया है.
राम मिलन परिहार (उप कृषि निदेशक. फतेहपुर) ने बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत जिले के 13 ब्लॉकों के किसानों के लिए 407 यंत्रों का लक्ष्य दिया गया है. इस योजना के तहत किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी के साथ खेती की मशीनें दी जाएंगी. पंजीकरण करते समय 1 लाख से कम वाले यंत्रों के लिए ढाई हजार रुपये और 1 लाख के ऊपर वाले यंत्रों के लिए पांच हजार रुपये टोकन मनी के रूप में विभाग ऑनलाइन जमा करने पड़ेंगे.
सत्यापन के बाद किसानों के खाते में भेजी जाएगी राशि
कृषि उप निदेशक राम मिलन परिहार के मुताबिक, पंजीकरण के बाद लॉटरी सिस्टम से इसका चयन किया जाएगा. चयनित किसानों को कृषि यंत्र अपने पैसे से खरीदकर वेबसाइट पर उसका बिल अपलोड करना होगा. साथ ही उसकी दूसरी प्रति विभाग में लाकर जमा करनी होगी. विभागीय जांच और बिल के सत्यापन के बाद यंत्रों की सब्सिडी किसानों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी.