नई दिल्ली। आईपीएल में सबसे ज्यादा डक या जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाजों के बारे में सभी को पता है। रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल 17-17 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। लेकिन किसी को पता है कि किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा बल्लेबाज को बिना कोई रन बनाए आउट किया है। इसके बाद में शायद ही किसी को जानकारी हो। इसलिए हम आपको आज उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को जीरो के स्कोर पर आउट किया है।
लसिथ मलिंगा- 36
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 36 बल्लेबाजों को जीरो के स्कोर पर आउट किया है। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले मलिंगा संन्यास के समय आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उनके सटीक यॉर्कर और धीमी गति की गेंदों का जवाब किसी के पास नहीं होता था।
भुवनेश्वर कुमार- 29
भुवनेश्वर कुमार भारत के सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में गिने जाते हैं। वह लीग के इतिहास में एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने लगातार दो सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीता है। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार ने 29 बल्लेबाजों को आईपीएल में डक के स्कोर पर आउट किया है।
ट्रेंट बोल्ट- 26
ट्रेंट बोल्ट को आईपीएल में पहले ओवर में विकेट लेने के लिए जाना जाता है। इसी सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने तीन बल्लेबाजों को गोल्डन डक किया था। लखनऊ के खिलाफ उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को भी रन नहीं बनाने दिया था। 93 मैच में बोल्ड 26 बल्लेबाजों को खाता खोले बिना आउट कर चुके हैं।
ड्वेन ब्रावो- 24
मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले ड्वेन ब्रावो को आईपीएल का दिग्गज माना जाता था। उन्होंने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा सफलता चेन्नई के लिए खेलते हुए हासिल की। लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेश गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने 24 ऐसे बल्लेबाजों को आउट किया, जो खाता नहीं खोल पाए।
उमेश यादव- 23
लिस्ट में 5वां नाम भी तेज गेंदबाज का ही है। इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे उमेश यादव ने दिल्ली के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। लीग में 143 विकेट ले चुके उमेश कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 23 बल्लेबाजों को जीरो के स्कोर पर आउट किया है।