नई दिल्ली: IPL में मुंबई इंडियंस की टीम में रह चुके शिवालिक शर्मा मुश्किल में पड़ गए हैं. उनके खिलाफ जोधपुर में कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रेप का केस दर्ज हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक उन पर शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है. पुलिस अब उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. आईपीएल मैच के बीच इस खबर ने सनसनी फैला दी है. शिवालिक शर्मा से पहले भी IPL में खेल चुके कई क्रिकेटरों पर रेप के गंभीर आरोप लग चुके हैं. ये नाम काफी चौंकाने वाले हैं, क्योंकि ये खिलाड़ी इस खेल के दिग्गज रह चुके हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में.
शोएब अख्तर को छोड़ना पड़ा था दौरा
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. उन पर 2005 में रेप आरोप लगाया गया था. यह घटना पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई थी. आरोप के बाद उन्हें तुरंत बीच दौरे से वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था. बाद में उनके साथी खिलाड़ी प्लेबॉय कहकर चिढ़ाते थे. हालांकि, शोएब अख्तर ने खुलासा किया कि एक पाकिस्तानी खिलाड़ी और एक लड़की के बीच कुछ गलतफहमी थी, जिसमें वो फंस गए. इस वजह से उन पर ये आरोप लगे थे. सभी को अख्तर पर शक था, इसलिए उन्होंने असली खिलाड़ी का नाम बताने की गुजारिश की लेकिन पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने नाम छिपा लिया.
मखाया एन्टिनी को मिली थी जेल की सजा
साउथ अफ्रीका के दिग्गज और पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एन्टिनी IPL में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. एन्टिनी पर 1999 में रेप के आरोप लगाया गया था. इस मामले में उन्हें दोषी भी ठहरा दिया गया था और 6 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन उन्होंने खुद को इस मामले में निर्दोष बताया और सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की. लंबी लड़ाई के बाद कोर्ट ने उन्हें सही पाया और इस मामले में बरी कर दिया. बता दें साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
ल्यूक पॉमर्शबैक हुए थे गिरफ्तार
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ल्यूक पॉमर्शबैक पर मई 2012 में नई दिल्ली के एक होटल में एक महिला से छेड़छाड़ करने और उसके मंगेतर पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल रहे इस खिलाड़ी को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. लेकिन उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना पड़ा था. बाद में अदालत के बाहर मामला सुलझने के बाद उनके खिलाफ सभी आरोप हटा दिए गए थे.
संदीप लामिछाने ने काटी जेल की सजा
IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2 सीजन खेल चुके नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर 2022 में 18 साल की लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगा था. इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ तुरंत अरेस्ट वारंट जारी कर दी थी. इसके बाद उन्हें जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी. हालांकि, वो तुरंत जमानत पर रिहा कर दिए गए थे. लेकिन लंबी सुनवाई के बाद जनवरी 2024 में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए 8 साल की सजा सुनाई. फिर लामिछाने ने इस फैसले के खिलाफ अपील की और जिसके बाद उन्हें बरी कर दिया गया था.