जालंधर: आज सी.आई.एच.टी जालंधर शहर में सिडबी प्रायोजित कम्प्यूटरीकृत लेखांकन और मशीनिस्ट पाठ्यक्रम का समापन समारोह हुआ। इस कोर्स में जालंधर (पंजाब) के 50 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। कोर्स को पूरा करने वाले सभी प्रशिक्षुओं को एक आधिकारिक प्रमाण पत्र दिया गया। श्री. गुरप्रीत सिंह जी.एम. डी.आई.सी जालंधर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में कम्प्यूटरीकृत लेखांकन और मशीनिस्ट कोर्स की मांग है और सफल पासआउट ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षुओं को कंपनियों द्वारा नौकरी दी जाएगी और इस कोर्स से छात्रों को रोजगार और सवै रोज़गार में मदद मिलेगी।
श्री मोती लाल एल.डी.एम. जालंधर ने विद्यार्थियों से बातचीत की और उनसे फीडबैक लिया तथा पाया कि कोर्स सही ढंग से करवाए गए थे और विद्यार्थी हर दृष्टिकोण से कोर्स संचालन से संतुष्ट थे। सिडबी जालंधर के अधिकारी श्री विद्युत और श्री लविश ने प्रशिक्षुओं को रोजगार और सवै रोज़गार के लिए प्रेरित किया। श्री राजेश जैन वरिष्ठ महाप्रबंध एनएसआईसी ने इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सिडबी का धन्यवाद किया और आशा कि भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग रहेगा। इस समापन समारोह में श्री. जोगिंदर सिंह, श्री. पीपी सिंह विकास अधिकारी एनएसआईसी भी उपस्थित रहे।