अर्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम ने आज क्रिकेट के मैदान पर ऐसा कारनामा किया है, जिसकी गूंज काफी लंबे वक्त तक सुनाई देगी. अर्जेंटीना महिला क्रिकेट टीम ने चिली की महिला क्रिकेट टीम को एक टी20 मैच में 364 रनों से हरा दिया है. 364 रनों की हार टेस्ट मैच में भी एक बेहद बड़ी हार मानी जाती है, लेकिन चिली को एक टी20 मैच में इतनी बड़ी हार झेलनी पड़ी है. इस एक टी20 मैच में इतने सारे और इतने हैरान करने वाले रिकॉर्ड बने हैं कि आप सुनकर दंग रह जाएंगे.
दरअसल, चिली की टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए अर्जेंटीना के दौरे पर गई है. इस सीरीज का पहला मैच 13 अक्टूबर को खेला गया. इस मैच में चिली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन शायद यह उनका सबसे बुरा फैसला साबित हुआ. अर्जेंटीना की टीम ने 20 ओवर में दुनिया के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए सिर्फ एक विकेट गवांकर 427 रनों का पहाड़ बना दिया. इस स्कोर का पीछा करने उतरी चिली की टीम 15 ओवर में सिर्फ 63 रनों पर ऑल-आउट हो गई. इस तरह से अर्जेंटीना की महिला टीम ने 364 रनों से मैच जीतकर एक नया इतिहास बना दिया. आइए अब हम आपको इस मैच में बने कुछ रोचक आंकड़ों के बारे में बताते हैं.
एक टी20 मैच में बने कई रोचक रिकॉर्ड
- अर्जेंटीना की महिला टीम ने पहले विकेट के लिए 350 रनों की साझेदारी की.
- अर्जेंटीना की एक पारी में कुल 57 चौके लगाए गए, जबकि छक्का एक भी नहीं लगा.
- चिली ने 73 अतिरिक्त रन दिए.
- चिली के गेंदबाजों ने एक पारी में 64 नो बॉल देकर इतिहास बना दिया.
- अर्जेंटीना की टीम को लगभग 10 ओवर की फ्री-हिट खेलने का मौका मिला.
- 20 ओवर का मैच अतिरिक्त गेंदों को मिलाकर 30 ओवर से भी ज्यादा का हो गया.
चिली की गेंदबाज फ्लोरेंसिया मार्टिनेज ने एक ओवर में 36 नहीं बल्कि 52 रन खर्च कर दिए, जो एक नया रिकॉर्ड बन गया. अभी तक किसी भी गेंदबाज ने एक ओवर में 52 रन नहीं दिए थे, लेकिन फ्लोरेंसिया मार्टिनेज ने ऐसा कर दिखाया. उन्होंने अपने इस एक ओवर में 17 नो बॉल फेंके.
इस मैच में चिली की सबसे कम रन देने वाली गेंदबाज एस्पेरांज़ा रुबियो बनीं, जिन्होंने अपने निर्धारित 4 ओवर में 57 रन खर्च किए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 14.25 की रही.
- चिली की पारी में कुल 7 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए.
- चिली ने कुल 63 रन बनाए, जिनमें 29 रन अतिरिक्त के थे.
- चिली की पारी में चार बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन वापस गए.