नई दिल्ली l WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाला होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इस ऐप पर पेमेंट ऑप्शन भी मिलता है यानी आप WhatsApp Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप चैट करते हुए पेमेंट भी कर सकते हैं. इस पर आपको पैसे भेजने और रिसीव करने का ऑप्शन मिलता है. आइए जानते हैं आप किस तरह से WhatsApp का यह फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं.
सबसे पहले ऐड करना होगा बैंक अकाउंट
वॉट्सऐप के लिए यूजर्स के पास किसी भारतीय बैंक में अकाउंट होना चाहिए, जो UPI (Unified Payment Interface) सपोर्ट करता हो. इसके अलावा जिस फोन नंबर से आप WhatsApp यूज कर रहे हैं, वहीं नंबर आपके बैंक अकाउंट से भी जुड़ा होना चाहिए.
कैसे जोड़ सकते हैं बैंक अकाउंट?
- सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा और फिर दाईं ओर नजर आ रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा. यहां आपको Settings > Payments > Add payment method > Continue पर जाना होगा.
- अब आपको Accept and Continue पर क्लिक करना होगा. बता दें कि इस पर क्लिक करने के साथ ही आप वॉट्सऐप की पेमेंट टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करेंगे. इसलिए आपको टर्म और पॉलिसी पढ़ लेनी चाहिए.
- यहां आपको बैंक्स की एक लिस्ट मिलेगी, जिसमें से आपको अपने बैंक के नाम पर टैप करना होगा.
- अब आपको Verify via SMS > Allow पर क्लिक करना होगा. अगर वॉट्सऐप के पास पहले से ही फोन कॉल का एक्सेस होगा, तो आपको परमिशन ग्रांट करने की जरूरत नहीं होगी.
- इसके बाद आपको उस बैंक अकाउंट पर टैप करना होगा, जिसके जरिए आप WhatsApp से पेमेंट करना चाहते हैं.
- अब आपको सेंड ए पेमेंट पर टैप करना होगा या डन पर क्लिक करना होगा.
इन बातों का रखें ध्यान
बता दें कि पेमेंट करने से पहले आपको अपना UPI पिन डालना होगा. अगर आपके पास यूपीआई पिन नहीं है, तो आपको अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 अंक और एक्सपायर डेट डालनी होगी. अगर वॉट्सऐप की लिस्ट में आपको अपना बैंक नहीं मिलता है, तो हो सकता है बैंक सपोर्ट नहीं हो. पेमेंट फीचर यूज करने के लिए यूजर्स को वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करना होगा.