नई दिल्ली. सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम अटल पेंशन योजना यानी एपीवाई (Atal Pension Yojana) में साल 2023-24 में रिकॉर्ड 1.22 करोड़ नए लोगों ने अकाउंट खुलवाया है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के मुताबिक, मोदी सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत अभी तक अटल पेंशन योजना के साथ जुड़े अकाउंट होल्डर्स की संख्या 6.62 करोड़ हो गई है.
इस योजना में कुल अकाउंट होल्डर्स में 70.44 फीसदी पब्लिक सेक्टर के बैंकों द्वारा, 19.80 फीसदी रीजनल रूरल बैंकों द्वारा, 6.18 फीसदी प्राइवेट सेक्टर के बैंकों द्वारा, 0.37 फीसदी पेमेंट बैंकों द्वारा, 0.62 फीसदी स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा और 2.39 फीसदी का अकाउंट को-ऑपरेटिव बैंकों का है. बता दें कि अटल पेंशन योजना को देखें तो वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में ग्रॉस एनरोलमेंट में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, यह 6.44 करोड़ पर पहुंच गई है.
कौन कर सकता है निवेश
18-40 वर्ष से के लोग इसमें पैसा लगा सकते हैं. योजना के तहत एक सब्सक्राइबर को 60 साल की आयु पूरी होने के बाद उनके योगदान के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी दी जाती है. अगर सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो उनकी पेंशन राशि उनके जीवनसाथी को दे दी जाती है.
PFRDA चलाता है अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी चलाता है. सरकारी स्कीम होने के कारण इसमें पैसे की सेफ्टी भी रहती है.
रोजाना 7 रुपये की बचत दिला सकती है हर महीने ₹5,000 पेंशन
अगर कोई व्यक्ति 18 साल का है और उसे 60 साल की उम्र के बाद 5,000 रुपये की पेंशन चाहिए तो उसे हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे यानी उसे रोजाना महज 7 रुपये बचाने होंगे. महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे.