आरोपियों के पास से मिले 6 तमंचे और जिंदा कारतूस
रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को 6 तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है। पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अनुज सिंह निवासी चोरपानी शिवनगर, योगेश सागर निवासी ग्राम लुटाबढ, अंकुश निवासी नईबस्ती पूछडी, राशिद निवासी ग्राम टांडा मल्लू आदि को गिरफ्तार करते हुए चारों के कब्जे से चार तमंचे बरामद किए गए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तमंचे का भय दिखाकर अपनी साख बनाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी गैंगस्टर एक्ट के साथ ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज किया जा चुके हैं। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दूसरे मामले में पुलिस ने सोनू अधिकारी निवासी लखनपुर चुंगी और इसी क्षेत्र के सूर्य बिष्ट को भी गिरफ्तार करते हुए दोनों के कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने अवैध हथियार किससे खरीदे थे, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है। कुछ और आरोपियों पर भी पुलिस की नजर है, जो फिलहाल फरार चल रहे है। जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है।