नई दिल्ली l भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में हर दिन तमाम तरह की हैकिंग होती है। हैकर्स कई बार सरकार को निशाना बनाते हैं तो कई बार आम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। आए दिन लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो जाते हैं। कई बार प्रधानमंत्री जैसी बड़ी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो जाते हैं। जब आम आदमी हैकिंग का शिकार बनता है तो साइबर सिक्योरिटी कंपनियां लोगों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के सुझाव देती हैं, लेकिन जब सरकारी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर साइबर अटैक होते हैं तो मामला थोड़ा गंभीर हो जाता है।
पांच साल में 600 सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर हुआ साइबर अटैक
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि पिछले पांच साल में केंद्र सरकार के 600 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुए। अनुराग ठाकुर ने सरकार के ट्विटर हैंडल और ई-मेल अकाउंट हैक होने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि 2017 से अब तक 641 ऐसे अकाउंट हैक किए जा चुके हैं।
उन्होंने एक लिखित जवाब में में कहा कि 2017 में कुल 175 अकाउंट, 2018 में 114 अकाउंट, 2019 में 61, 2020 में 77, 2021 में 186 और इस साल अब तक 28 सरकारी सोशल मीडिया अखाउंट हैक किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह जानकारी भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) को उपलब्ध कराई गई थी।
भविष्य में इस तरह की हैकिंग से बचने के लिए क्या है तैयारी?
भविष्य में इस तरह की हैकिंग को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि साइबर सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीईआरटी-इन की स्थापना की गई थी। यह डिजिटल तकनीकों के सुरक्षित उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए नियमित आधार पर नवीनतम साइबर खतरों और उनसे बचने के उपाय के बारे में अलर्ट और सलाह जारी करता है। उन्होंने कहा कि यूजर्स को अपने डेस्कटॉप, मोबाइल/स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने और फिसिंग अटैक को रोकने के लिए सिक्योरिटी टिप्स समय-समय पर CSIRTs जारी करते रहता है।