देहरादून l फ्रंट पर खड़े होकर लोगों से कोविड-19 नियमों का पालन कराने वाले और नियम तोड़ने पर नियमों का पाठ पढ़ाने वाले उत्तराखंड पुलिस के 600 अधिकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर उत्तराखंड समेत देशभर के लिए खतरनाक साबित हो रही है। वर्दीधारी, जो लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने में जुटे थे वो भी अब इसकी चपेट में आ गए हैं। 600 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं इसमे राहत की बात यह है कि सिर्फ एक पुलिसकर्मी को छोड़कर सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है।
डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 फीसदी पुलिसकर्मियों को डबल वैक्सीन लग चुकी है। अब सिर्फ बीमार पुलिस कर्मियों को ही टीका नहीं लग पाया है। इस कारण कोविड की दूसरी लहर के बीच पुलिस फोर्स काफी हद तक सुरक्षित है। डीजीपी ने बताया कि फिलहाल संक्रमित चल रहे 600 में से सिर्फ एक महिला पुलिस कर्मी गंभीर स्थिति में है। गर्भवती होने के कारण उन्हें टीका नहीं लग पाया था बाकी पुलिस कर्मी फिलहाल स्वस्थ्य हैं। कहा कि कुंभ ड्यूटी के बाद पुलिस कर्मियों में संक्रमण तेजी से बढ़ा है। कुंभ ड्यूटी से लौटे कई अधिकारी कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कई अभी आईसोलेशन में हैं जिनका सैंपल जांच के लिए गया है और रिपोर्ट आना बाकी है।