इंद्रजीत मलोदिया की रिपोर्ट
भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए 7 पूर्व विधायकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। सभी पूर्व विधायकों ने अपने-अपने डिमांड नोट सीएम शिवराज सिंह को सौंप दिए। सबका टोटल करीब 700 करोड रुपए होता है। माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में इन सभी को प्रत्याशी घोषित करेगी। जनसंपर्क के दौरान जनता को विकास कार्य होते हुए दिखाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही है।
एदल सिंह कंसाना, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर समेत कुछ लोग पहले ही मिल चुके थे। गुरुवार को गुना जिले की बमोरी सीट से प्रत्याशी बनने वाले व पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, अशोक नगर व मुंगावली सीट से क्रमश: प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी व बृजेंद्र सिंह यादव और शिवपुरी जिले की पोहरी सीट से प्रत्याशी सुरेश धाकड़ के अलावा प्रभुराम चौधरी, रक्षा सिरोनिया, रघुराज कंसाना और गिरीराज दंडोतिया ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
इन सभी ने मिलकर मेडिकल कॉलेज और सड़कों के कई कामों की एक लिस्ट मुख्यमंत्री को दी, जिसे आगे क्रियान्वित करना है। इस पर करीब 678 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ने नेताओं से कहा कि जल्द काम प्रारंभ होंगे, कुछ की घोषणा भी जल्द की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि इन नेताओं ने मुलाकात के दौरान स्थानीय स्तर पर आने वाले दिनों में संभावित नाराजगी को भी ठीक करने के लिए कहा।