विकाश शुक्ला की रिपोर्ट
उमरिया l जहां कोरोना ने इन दिनों देश मे दहशत का माहौल बना रखा है वहीं आज उमरिया जिले में एक विभत्स घटना ने लोगों के रूह कंपा दिए. दरअसल मिली जानकारी अनुसार जिले के आकाशकोट क्षेत्र में मरदरी अंतर्गत बिजली विभाग द्वारा 11 केवी फीडरों का मानसून रखरखाव का कार्य चल रहा था कि आज अचानक मौसम ने मिजाज बदला और तेज बारिश शुरू हो गई इसी दौरान कार्य मे लगे मजदूर सिर छीपाने और बारिश से बचाव के लिए एक पेड़ के नीचे जा छिपे वहीं अचानक से बादल की तेज गड़गड़ाहट से उतपन्न आकाशीय बिजली मजदूरों के समीप गिरी जिसकी चपेट में आने से 4 युवक मजदूर मौके पर ही दम तोड़ दिए तो वहीं 3 घायल हो गए.
ग्रामीणों के अनुसार घटना दोपहर लगभग 1 से 2 बजे की बताई जा रही है जहाँ 4 लोगों की जान चली गई जिनका नाम मुकेश सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष, अंकुर सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष, करन सिंह उम्र लगभग 28 वर्ष, मुकेश बसोर उम्र लगभग 22 वर्ष बताया जा रहा है, वहीं चारों मृतक एक ही गांव उजान के रहने वाले थे, साथ ही 3 युवक घायल हुए हैं जिनमें से एक युवक दुब्बार निवासी मनीष यादव निवासी, और दो युवक उजान निवासी मोती सिंह और लालजी सिंह बताए जा रहे हैं.
इस बड़ी दर्दनाक घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो कोतवाली टीआई वर्षा पटेल, एसडीओपी उमरिया के के पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह सहित पुलिस सिपाहियों को लेकर घटना स्थल की ओर रुख किया जहां पहुंचकर पंचनामा तैयार कर घटना की जानकरी जुटाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. वहीं बिजली के मानसून रखरखाव में लगे मजदूरों में 3 घायल भी हो गए थे जिन्हें बिजली विभाग के वाहन से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. वहीं समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार मृतकों का पोस्टमार्टम सोमवार को सुबह किया जाएगा जिसके कारण शव को जिला चिकित्सालय के फ्रीजर में रख दिया गया था.
आजाक मंत्री ने जताया दुःख
आज हुई जिले के मरदरी मे आकाशीय बिजली गिरने से हुई चार युवको की मौत की जानकारी आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह को लगी तो उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों को समुचित इलाज करने निर्देशित किया है। वहीं मृतको की अंत्येष्टी हेतु 5-5 हजार और अंत्येष्टि उपरांत 4-4 लाख रुपये की सहायता परिजनों को प्रदान करने जिला प्रशासन को आदेशित किया है, जिसकी जानकारी जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रेस नोट जारी कर दिया गया.