नई दिल्ली l प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उनके लिए खुशखबरी है. सरकार जल्द ही किसानों के खाते में आठवीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर करने वाली है. उम्मीद है कि 2 मई के बाद कभी किसानों के खातों में 2000 रुपये की अप्रैल-जुलाई की किस्त कभी आ सकती है. हालांकि, राज्य सरकारें अभी भी 8वीं किस्त के लिए अप्रूवल नहीं दी हैं.
पहली किस्त 1 अप्रैल को आती है
पीएम किसान स्कीम के तहत हर साल मोदी सरकार किसानों को 6000 रुपये 2000, 2000 की तीन किस्तों में देती है. इसके तहत हर साल की पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है.
इस तरह से करें चेक
अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर स्टेटस चेक कर रहे हैं तो आपकी आठवीं या अगली किस्त के बारे में Waiting for approval by state लिखा आ रहा होगा. इसका मतलब है कि राज्य सरकार इस किस्त के लिए अभी आपके खाते को अप्रूव नहीं किया है. अगर किसी के स्टेटस में Rft Signed by State Government लिखकर आ रहा है तो आज हम आपको यहां Rft Signed by State Government के बारे में जानकारी देने जा रहे है.
जब आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक ( Installment Payment Status) करते हैं तब कई बार आपको Rft Signed by State for 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th 6th, 7th instalment लिखा दिखता होगा. यहां Rft की फुलफार्म Request For Transfer हैं. इसका मतलब हैं कि ‘राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डेटा की जांच कर ली गई है, जो की सही पाया गया है. इसके बाद राज्य सरकार केंद्र से अनुरोध करती है की लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं.
ऐसे पता किया जा सकता है अपनी किस्त का स्टेटस
वेबसाइट पर पहुंचने के बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें. इसके बाद बेनेफिशियरी स्टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद नया पेज खुलेगा. अब अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है. इसके लिए आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
खबर इनपुट एजेंसी से