नई दिल्ली: राजस्थान के अलवर जिले के रेणी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में एक युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी को घर में पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया. इसके बाद बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई करने वालों में घर की महिलाएं और पुरुष शामिल रहे. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम धीरज बैरवा था. वो आईटीआई का छात्र था. इसके साथ ही फोटोग्राफर का काम भी करता था. 30 मार्च को अपने गांव आया था. 31 मार्च को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके गांव गया. ग्रामीणों का कहना है कि युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को घर में छुपा कर रखा था. वो सुबह शाम उसको खाना देती थी. इसी दौरान परिजनों को इसकी भनक लग गई. परिजनों ने दोनों को पड़कर बंधक बना लिया. उन्हें जमकर मारापीटा.
इतना ही नहीं युवक को बिजली के खंभे से बांधा गया. युवती के घर के लोगों ने डंडे से उसे बेरहमी से मारा. वहां घटना स्थल के पास मौजूद युवकों ने घटना का वीडियो बना लिया. उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में कुछ लोग प्रेमी जोड़े से मारपीट करते हुए साफ नजर आ रहे हैं. युवक के परिजनों को जब सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया.
वहां हालत गंभीर होने पर उसे अलवर से जयपुर रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के चाचा प्रकाश चंद ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी. इसमें बताया गया है कि उनका भतीजा डेरा गांव में आया था, जहां उस पर जानलेवा हमला किया गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान की जा रही है.