नई दिल्ली: इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग के मामले में इस साल एक नया रिकॉर्ड बन गया है। आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) ने शुक्रवार को कहा कि 31 जुलाई की तय समयसीमा तक रिकॉर्ड 7.28 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा कि असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए रिकॉर्ड संख्या में आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए हैं। यह दाखिल रिटर्न का नया रिकॉर्ड है। भाषा की खबर के मुताबिक, पिछले साल 6.77 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे। विभाग के बयान के मुताबिक आकलन वर्ष 2024-25 के लिए दाखिल किए गए कुल 7.28 करोड़ आईटीआर में से नई टैक्स व्यवस्था के तहत 5.27 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं। वहीं पुरानी टैक्स व्यवस्था में दाखिल रिटर्न की संख्या 2.01 करोड़ है।
खबर के मुताबिक, सैलरीड क्लास के टैक्सपेयर्स और दूसरे गैर-कर लेखा परीक्षा मामलों के लिए आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2024 थी। इस समयसीमा के आखिरी दिन यानी 31 जुलाई को 69.92 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए। पहली बार रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 58. 57 लाख थी, जो टैक्स आधार के विस्तार का एक अच्छा संकेत है।