नई दिल्ली। एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान दें, ये जानकारी आपके लिए ही दी जा रही है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विभाग के तहत काम करने वाली कंपनी Cert-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।
इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस अपडेट को जारी किया गया है।
सरकार ने जारी किया अलर्ट
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, एंड्रॉइड यूजर्स की सिक्योरिटी खतरे में है। एंड्रॉइड यूजर्स के डिवाइस में कई खामियां (Multiple Vulnerabilities) पाई गई हैं। इन खामियों के साथ साइबर अपराधी यूजर्स के डिवाइस से प्राइवेट और सेंसेटिव जानकारियों को चुरा सकते हैं।
कौन-से एंड्रॉइड यूजर्स के लिए है खतरा
इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एंड्रॉइड सिस्मट में पाई गई यह खामियां केवल कुछ ही एंड्रॉडइ वर्जन के साथ पाई गई है। कंपनी ने इन एंड्रॉइड वर्जन डिटेल दी है-
- Android Version 12
- Android Version 12L
- Android Version 13
- Android Version 14
अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में इन एंड्रॉइड वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है।
एंड्रॉइड यूजर्स को क्या करना होगा
इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने एंड्रॉइड यूजर्स को अपना फोन अपडेट करने की सलाह दी है। अगर आपके फोन पर सॉफ्टवेयर अपडेट आया है तो इस अपडेट को तुरंत इंस्टॉल कर लें। एंड्रॉइड यूजर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (https://cert-in.org.in/) पर विजिट कर इस बारे में डिटेल में जानकारी ले सकते हैं।