नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। इस बार पीएम मोदी के खिलाफ कुल 6 प्रत्याशी वाराणसी लोकसभा से ताल ठोक रहे हैं। हालांकि वाराणसी लोकसभा के लिए कुल 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
41 मे से 33 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज होने के बाद कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे। इसी बीच राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी पारस नाथ केसरी ने अपना नाम वापस ले लिया है। पारस नाथ के नाम वापस लेने के बाद अब कुल 7 प्रत्याशी वाराणसी लोकसभा से चुनावी मैदान में हैं।
वाराणसी लोकसभा से नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई थी। उस दिन तक 41 प्रत्याशियों ने कुल 55 सेट में पर्चे भरे थे। इसमें से पीएम मोदी और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने चार-चार सेट में नामांकन फॉर्म भरा था। जिसमें से कुल 33 उम्मीदवारों का नामाकांन खारिज हो गया। राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी पारस नाथ केसरी का पर्चा सही मिला लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। जिसके बाद अब चुनावी मैदान में कुल 7 प्रत्याशी बचे हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं।
ये हैं वाराणसी में प्रत्याशी
- नरेंद्र मोदी – बीजेपी
- अजय राय – कांग्रेस
- अतहर जमाल लारी – बहुजन समाज पार्टी
- गगन प्रकाश – अपना दल (कमेरावादी)
- कोली शेट्टी शिवकुमार – युग तुलसी पार्टी
- संजय कुमार तिवारी – निर्दलीय
- दिनेश कुमार यादव – निर्दलीय
तीसरी बार चुनावी मैदान में है पीएम मोदी
वर्तमान में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं। वह तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं। इससे पहले वह 2014 और 2019 में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर चुके हैं। उनको कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष अजय राय चुनौती दे रहे हैं। अजय राय 2014 और 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं। वाराणसी में इस बार चुनाव अंतिम चरण के दौरान 1 जून को होना है जबकि 4 जून को मतगणना होनी है।