नई दिल्ली: साल 2024 खत्म होने को है और क्रिकेट जगत में टेस्ट क्रिकेट की धूम मची हुई है। एक साथ तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले जा रहे हैं। तीनों ही टेस्ट मैच का 26 दिसंबर को आगाज हुआ और अब तीनों ही टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर शानदार 127 रनों की साझेदारी की और फिर दिन का खेल खत्म होने से पहले अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ सनसनी मचा दी।
इस शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 358/9 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। मेलबर्न के अलावा दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। ये मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 121 रनों की दरकार है और उसके 7 विकेट बचे हुए हैं।
मेलबर्न और सेंचुरियन के अलावा तीसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट जिम्बाब्वे की धरती पर खेला जा रहा है। इस मैच में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच घमासान जारी है। पहले 2 दिन बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 3 बल्लेबाजों के शतक के दम पर टेस्ट में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 586 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने रहमत शाह और कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी की शानदार पारियों के दम पर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 425 रन 2 विकेट खोकर बना लिए।
तीसरे दिन बना अनोखा रिकॉर्ड
रहमत शाह 231 और हशमतउल्लाह शहीदी 141 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 361 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने तीसरे दिन तीसरे विकेट के लिए 330 रन जोड़े। इस तरह टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बन गया। दरअसल, जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान बॉक्सिंग डे टेस्ट में तीसरे दिन 300 से ज्यादा रन बने और एक भी विकेट नहीं गिरा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसी अनोखी घटना 5 साल बाद देखने को मिली है। इससे पहले ये नजारा जनवरी 2019 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन देखने को मिला था। इस मैच में तीसरे दिन 300 से ज्यादा रन बने थे लेकिन एक भी विकेट नहीं गिर सका था।