डोईवाला: धर्मूचक मारखमग्रांट में एक फर्जी अधिकारी पकड़े जाने का मामला सामने आया है। यह फर्जी अधिकारी वॉकी टॉकी लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मीट की दुकानों में वसूली करने पहुंचा था। सोमवार को धर्मूचक मारखमग्रांट के ग्रामीणों ने एक फर्जी अधिकारी को पकड़कर उसे एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल को सौंप दिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि केशवपुरी डोईवाला ग्रामीण क्षेत्र निवासी व्यक्ति धर्मूचक मारखमग्रांट प्रथम में मीट की दुकान में चेकिंग कर रहा था। पूछे जाने में उसने बताया कि वह नगर पालिका का अधिकारी है और उसको उपजिलाधिकारी ने चेकिंग के लिए भेजा है।
यही नहीं, वह चेकिंग के दौरान 500-1000 रुपये की वसूली कर रहा था। ग्रामीणों को शक हुआ कि धर्मूचक मारखमग्रांट का इलाका तो ग्राम सभा में आता है, ऐसे में एसडीएम ने नगर पालिका के अधिकारी को यहां क्यों भेजा होगा।
इसके बाद शक के आधार पर ग्रामीण रोहित कुमार, अभिषेक, सन्नी कुमार, अनुज कुमार, संदीप कुमार आदि ने इस फर्जी अधिकारी को पकड़ कर एसडीएम डोईवाला को सौंपा। सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी कुमार ने बताया कि फर्जी अधिकारी के पास दो वॉकी टॉकी भी थे। इधर, एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि उन्होंने किसी को चेकिंग के लिए नहीं भेजा था। इस प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।