नई दिल्ली। BHIM यूजर्स आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल करके अन्य यूजर्स को पैसे भेज सकते हैं। कोविड-19 वायरस के बाद से भारत में डिजिटल फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में काफी विस्तार हुआ है। अब एजुकेशन से लेकर, ग्रोसरी का सामान और हर तरह की पेमेंट के लिए डिजिटल सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है। मगर अभी तक कुछ लोगों का इसका लाभ नहीं मिल रहा है, क्योंकि भारत में आज भी ऐसे बहुत से यूजर्स है, जिनके पास कोई स्मार्टफोन नहीं और UPI की जानकारी नहीं है। इसकी वजह से उन्हें पैसे ट्रांसफर करना मुश्किल होता है। अब परेशानी का हल निकालते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने बताया है कि जो लोग BHIM का इस्तेमाल करते हैं वह बिना स्मार्टफोन या UPI एड्रेस वाले रिसिवर को आधार नंबर का इस्तेमाल करके पैसे भेज सकते हैं।
आपको बता दें कि BHIM एक UPI बेस्ड पेमेंट इंटरफेस है जो कि आपके मोबाइल नंबर या नाम जैसी सिंगल आइडेंटिटी का इस्तेमाल करके रीयल टाइम फंड ट्रांसफर की सुविधा देता है। UIDAI के मुताबिक, BHIM में रिसिवर के एड्रेस में आधार नंबर का इस्तेमाल करके पैसे सेंड करने का ऑप्शन नजर आता है। अगर आप एक BHIM यूजर्स हैं और आधार नंबर का इस्तेमाल करके पैसे सेंड करना चाहते हैं तो आपको इन बातों को जानना काफी जरूरी है।
BHIM में Aadhaar नंबर का उपयोग करके कैसे भेज सकते हैं पैसे: Aadhaar नंबर का इस्तेमाल करके पैसे भेजने या ट्रांसफर करने के लिए BHIM यूजर्स को रिसिवर की 12 डिजिट का यूनिक आधार नंबर दर्ज करना होगा और वेरिफाई बटन प्रेस करना होगा। उसके बाद सिस्टम आधार लिंकिंग को वेरिफाई करेगा और रिसिवर के एड्रेस को पॉप्युलेट करेगा और यूजर्स UIDAI द्वारा प्रदान की गई इंफॉर्मेशन के मुताबिक पैसे भेज पाएगा।
UIDAI के मुताबिक, DBT/Aadhaar बेस्ड क्रेडिट पाने के लिए रिसिवर द्वारा चुने गए बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर क्रेडिट कर दिया जाएगा। उसके साथ ही पेमेंट प्राप्त करने के लिए Aadhaar Pay POS का इस्तेमाल करने वाले मर्चेंट को डिजिटल पेमेंट करने के लिए आधार नंबरऔर फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर किसी यूजर के 1 से ज्यादा बैंक में अकाउंट हैं और सभी अकाउंट आधार से लिंक हैं तो ऐसे में सभी अकाउंट का इस्तेमाल करके डिजिटल पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है। UIDAI के मुताबिक, आधार बेस्ड पेमेंट करते हुए आपको उस बैंक का नाम चयन करने का ऑप्शन दिया जाएगा, जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं। इस प्रकार यूजर्स के पास हर बार पेमेंट करने पर बैंक का चयन करने का ऑप्शन होता है। साथ ही Aadhaar Pay के जरिए पेमेंट करते समय आपके अकाउंट से ऑनलाइन/तुरंत डेबिट हो जाएगा।
खबर इनपुट एजेंसी से