गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को मतदान है.इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 77 वैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिनपर कोई न कोई आपराधिक केस दर्ज हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 167 प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. वहीं, 100 उम्मीदवारों पर सीरियस क्रिमिनल केस दर्ज हैं.
इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 14 और कांग्रेस ने 31 वैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिनपर कोई न कोई आपराधिक केस दर्ज हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 32 और बीटीपी ने भी 4 ऐसे उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने 30 प्रतिशत और कांग्रेस ने 20 प्रतिशत वैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिनपर सीरियस क्रिमिनल केस दर्ज हैं. वहीं, बीजेपी ने 12% और बीटीपी ने 7% ऐसे उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.
2017 के आंकड़ों की बात करें तो उस समय चुनाव लड़ने वाले 137(15%) प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस दर्ज था. वहीं, 78(8%) प्रत्याशियों पर सीरियस क्रिमिनल केस था. साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 31 (36%) और भारतीय जनता पार्टी ने 22 (25%) ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जिसपर कोई न कोई आपराधिक केस दर्ज थे. भारतीय ट्राइबल पार्टी ने ऐसे 2 (67%) उम्मीदवारों को टिकट दिया था.