देहरादून : आम आदमी पार्टी जहां पंजाब विधानसभा में मिली जीत के बाद अन्य राज्यों में विस्तार करने की तैयारी कर रही है। वहीं पुराने साथी पार्टी छोड़ने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आप को उत्तराखंड में बड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने हाल में आम आदमी पार्टी छोड़ दी थी। लेकिन अब खबरें आ रही है कि वे जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे कर्नल कोठियाल अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।
24 मई को थाम सकते हैं बीजेपी का दामन
राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा है कि कर्नल अजय कोठियाल 24 मई को ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ अन्य समर्थक भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल ने 18 मई को आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
कर्नल कोठियाल ने आम आदमी पार्टी छोड़ने के पीछे खास वजह बताई थी। दरअसल उन्होंने अपना इस्तीफा आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजा। इस इस्तीफे में उन्होंने लिखा था कि पूर्व सैनिकों, अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
पहले ही लगने लगी थीं अटकलें
दरअसल कर्नल कोठियाल की ओर से जिस तरह से अलग-अलग वर्गों के लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए इस्तीफा दिया था, उसके बाद ये अटकलें लगाई गईं थीं कि, कोठियाल जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं।