नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 67 रनों से हरा दिया. शनिवार (20 अप्रैल) को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 199 रन ही बना सकी. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की आठ मैचों में यह पांचवीं हार रही. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की यह सात मैचों में पांचवीं जीत रही.
अभिषेक शर्मा इतिहास रचने से चूके…
सनराइजर्स हैदराबाद की इस शानदार जीत में ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की अहम भूमिका रही. अभिषेक ने ट्रेविस हेड के साथ 6.2 ओवरों में 131 रनों की साझेदारी की, जिसके चलते उनकी टीम विशाल स्कोर तक पहुंच पाई. अभिषेक ने 12 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और दो चौके शामिल रहे.
हालांकि अभिषेक शर्मा आईपीएल में एक महारिकॉर्ड बनाने से चूक गए. अभिषेक के पास आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का मौका था. अभिषेक ने 11 गेंदों पर 46 रन बना लिए थे, लेकिन वह अगली गेंद पर आउट हुए. अभिषेक को कुलदीप यादव ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. बता दें कि आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स (RR) के यशस्वी जायसवाल के नाम पर है. यशस्वी ने आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी थी.
देखा जाए तो अभिषेक शर्मा ने मौजूदा आईपीएल सीजन में काफी तूफानी अंदाज में बैटिंग की है. अभिषेक ने सात मैचों में 257 रन बनाए हैं, जिसमें 1अर्धशतक शामिल रहे. अभिषेक का स्ट्राइक-रेट 215.96 और औसत 36.71 का रहा है. अभिषेक शर्मा हाल में विवादों में भी आए थे, जब सूरत में मॉडल तानिया सिंह की सुसाइड में उनका नाम सामने आया था. अभिषेक के कई फोटो मॉडल तानिया सिंह के साथ थे. इसके बाद सूरत पुलिस ने उनको पूछताछ के लिए भी बुलाया था.
23 साल के अभिषेक दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के काफी करीबी हैं. वो कई बार युवराज के साथ जिम करते हुए दिखे हैं. युवराज ने उनको गाइड भी किया है. युवराज खुद भी अभिषेक की कई मौकों पर तारीफ कर चुके हैं. युवराज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनको अभिषेक के अंदर अपनी झलक दिखती है. अभिषेक भारतीय क्रिकेटर स्टार शुभमन गिल के बचपन के दोस्त हैं, दोनों ने जूनियर लेवल पर एक साथ काफी क्रिकेट खेला है