रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को राज्य सरकार की एजेंसी ईओडब्ल्यू और एसीबी ने दुर्ग जिले के भिलाई में दो अलग-अलग स्थानों पर रेड की गई. जिन लोगों के यहां छापा पड़ा है. उन्हें पूर्व सीएम भूपेश बघेल का करीबी बताया जा रहा है. हालाकिं अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये छापे किस मामले में मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस सरकार में हुई कथित शराब घोटाले की जांच के लिए दोनों जगह छापा मारा गया है.
भिलाई में आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खास विजय भाटिया के नेहरू नगर घर पर छापा मारा. वहीं दूसरी कार्रवाई में लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल दीनदयाल पुरम, न्यू खुर्सीपार दुर्ग स्थित निवास को सील कर दिया गया है. घर सील करने के साथ ही नोटिस भी चिपकाया गया है. इसमें लिखा है कि विशेष न्यायालय रायपुर की ओर से जारी सर्च वारंट की तामिल के लिए पहुंचे थे. घर बंद पाए जाने पर उसे सील कर दिया गया है.
घर बंद होने पर कर दिया सील
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण (EoW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के नेतृत्व में विशेष न्यायालय की ओर से 10 अप्रैल को घर की तलाशी के लिए जारी सर्च वारंट के तामिल के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम गुरुवार सुबह आरोपी पप्पू बंसल के न्यू खुर्सीपार स्थित निवास पहुंची थी. घर बंद होने की स्थिति में आरोपी पप्पू बंसल के घर को सील कर दिया.
शराब घोटाला मामले में दो लोगों की हुई है गिरफ्तारी
बता दें कि ईओडब्ल्यू और एसीबी फिलहाल शराब मामले की जांच कर रही है. इस मामले में ब्यूरो कारोबारी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर चुकी है. कोर्ट के निर्देश पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार भिलाई में छापा अरविंद सिंह और अनवर ढेबर से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मारे गए हैं.