नई दिल्ली: साल 2024 शुरू होते ही ऑनलाइन स्कैम के मामले भी सामने आने लगे हैं। तेजी से निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने वाले ईमेल, मुसीबत में फंसे दोस्त की मदद के नाम पर इमरजेंसी में पैसे मांगना और कथित रूप से मेटा से फिशिंग ईमेल अकाउंट को लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं। ये सब स्कैम के नए तरीके हैं। अब इंस्टाग्राम स्कैम भी सामने आया है। यदि आप इन ऑनलाइन स्कैम से बचना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम इंस्टाग्राम स्कैम से बचने का तरीका बता रहे हैं।
फ्री गिफ्ट और कॉन्टेस्ट
महंगे गिफ्ट या बड़ी रकम देने का दावा करने वाले अकाउंट से सावधान रहें। आधिकारिक ब्रांड के पेज के माध्यम से कॉन्टेस्ट को वेरीफाई करें और कभी भी अपनी वित्तीय जानकारी या लॉगिन क्रेडेंशियल शेयर न करें।
प्रतिरूपण स्कैम
स्कैमर्स मशहूर हस्तियों, प्रभावशाली व्यक्तियों और यहां तक कि आपके दोस्तों की फेक अकाउंट तक बना सकते हैं। ऐसे में वेरिफाइड बैज की जांच करें, यूजरनेम और प्रोफाइल फोटो को बहुत अच्छे से चेक करें और अनजान अकाउंट वाले मैसेज से दूर रहे हैं।
फिशिंग अटैक
कंमेंट, कैप्शन या डाइरेक्ट मैसेज में लिंक से सावधान रहें। संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, भले ही वे वैध सोर्स से आए हों। क्लिक करने से पहले वास्तविक यूआरएल देखने के लिए लिंक की जांच करें।
इंवेस्टमेंट स्कैम
अनचाही निवेश सलाह या फटाफट रिटर्न के वादों से सावधान रहें। पार्ट टाइम जॉब और सोशल मीडिया पोस्ट लाइक के नाम पर मोटी कमाई के दावों के झांसे में न आएं। ऐसे मामलों में खुद रिसर्स करें और कभी भी ऐसी किसी चीज में निवेश न करें जिसे आप पूरी तरह से नहीं समझते हों।
स्कैम से ऐसे रहें सुरक्षित
- टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन (2FA) सक्षम करें।
- संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करें।
- कभी भी अपनी पर्सनल जानकारी- जैसे पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड डिटेल आदि शेयर न करें।
- अपने डिवाइस और ऐप को अपडेट रखें।
- मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और इसे नियमित बदलने रहें।